संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डालटनगंज प्रोजेक्ट के काजरी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पंकज कुमार ने ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर सेफ़्टी इंचार्ज सुबोध सिंह, श्री रंजन कुमार, श्री श्रीनिवास जेना, साइट एचआर श्री युवराज सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया गया. प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने अपने संबोधन में देश की प्रगति और एकता में योगदान देने का आह्वान किया. अंत में सभी को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं....