जयदेव कुमार/न्यूज 11 भारत
पाकुड़/डेस्क: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निर्मला मध्य विद्यालय, देवपुर में झंडोत्तोलन और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका रंजीता, लक्ष्मी और शिक्षक एस के मिश्रा स्टॉक गार्ड के परीक्षण कर्नल उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत कर दिया और देशभक्ति का माहौल कायम कर दिया. विद्यालय परिवार के सहयोग से 79वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.