न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद /डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित समता स्कूल जपला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय कुमार चौहान ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत झांकी और परेड का आयोजन किया, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. डॉ. चौहान ने अपने संबोधन में सबको 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया. विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भले ही देश आजाद हो गया था, लेकिन हमारे पास अपना संविधान नहीं था. आजादी के 03 साल बाद हमें अपना संविधान मिला. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया और संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया. आज देश की आजादी का 79वां सालगिरह है. इस शुभ घड़ी पर मैं आप सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं.

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनमें विनोद चौधरी, संतोष मिश्रा, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, राहुल चौहान, विकास कुमार, दशरथ कुमार, कार्तिक कुमार, रिमझिम देवी, प्रियंका देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, रीना देवी, अंशी कुमारी, चांदनी कुमारी, उम्म सैयद, पंकज राज, सुभाष कुमार, गार्ड नंदू प्रजापति और परिचारिका विमला कुंवर शामिल थे. यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और तिरंगे के प्रति सम्मान का प्रतीक था.