राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्कः- चंदवा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी संगठन के नाम से पर्ची फेंक कर 25 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का सासनीखेज मामला सामने आया है. मामले में एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने के मामले से संलिप्त मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार सिंह पिता पिता जगमोहन सिंह (स्थायी पता इंचादाग ओरमांझी रांची) वर्तमान पता रखात चंदवा समेत मनोरंजन राम (कुसुमटोली चंदवा), कार्तिक उरांव पिता सुरज उरांव (लुकुईया चंदवा), रॉकी कुमार साव पिता संदीप साव (रखात चेटर चंदवा) व रमेश गंझू पिता रघुनाथ गंझू (चाय हेरहंज) कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को मंडल कारा भेज दिया. मामले में प्रेस बयान जारी कर पुनि सह थाना रणधीर कुमार ने बताया कि बीते 6 एवं 7 अगस्त को 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर पर्चा फेका गया था, जिसको लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 107/24 में धारा 308 (1)/308(3)/3(5) बीएनएस एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त जेजेएमपी राहुल सिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में टेक्निकल सेल की मदद से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उनके निशानदेही पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम, मोबाइल फोन एवं पर्चा बरामद किया गया. इसके अलावे अभियुक्त के पास से 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. छापामारी दल में पुअनि रविन्द्र कुमार सिंह, किशोर मुंडा, सअनि अरविंद कुमार सिंह समेत सैट 44 चंदवा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.