न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में किसी पर भी भरोसा करना बड़ा मुश्किल होता है. आप लोगों ने क्यादातर ब्लैकमेल करने वाली या फिर बदला लेने के नियत से किये गए शर्मनाक कांड के बारे में कई ख़बरें सुने होंगे. ठीक ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उत्तराखंड के देहरादून से सामने आया है. यहां पीतित लड़की ने यह आपरो लगाया है कि एक लड़के ने उससे दोस्ती की और इसके बाद उसने उसके साथ अश्लील और गन्दी हरकत की. पीड़िता के अनुसार, उसने लड़के पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
पीड़िता लड़की ने यह आरोप लगाया है कि उस लड़के ने प्राइवेट मोमेंट्स को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इस मामले को पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को उत्तरकाशी जिले दर्ज किया गया था. इसके बाद इसे देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया. जहां यहां प्रेमनगर थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.
बता दें कि पीड़िता लड़की उत्तरकाशी जिले की रहने वाली है. फिलहाल वह देहरादून में पढ़ाई कर रही है. साल 2024 में उस लड़की की पहचान शिकारु पुरोला जिला उत्तरकाशी के निवासी संदीप से हुई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2024 के अगस्त महिने में उसे संदीप ने प्रेमनगर स्थित अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. यही नहीं इस प्राइवेट पल का उसने वीडियो भी बनाया. इस मामले को लेकर यह आरोप है कि संदीप ने दोनों के बीच के प्राइवेट मोमेंट्स को व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दिया था.