अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो प्रखंड अंतर्गत कथारा जीएम कार्यालय के कुछ दूरी पर मुख्य सड़क के किनारे लगी फल की दुकान पर गुरुवार की रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसमें सड़क किनारे स्थित चार फल की दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गई.फल दुकानदार सुभाष वर्णवाल के अनुसार, वे रात के करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे लेकिन एक घंटे के भीतर उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई हैं. सूचना मिलते ही वे तुरंत दुकान पर पहुंचे पर तब तक आग ने दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था.
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं. इस हादसे में चार दुकानें - सुभाष वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, बिनोद वर्णवाल और दिनेश यादव की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग से दुकान में रखे लाखों के फल और अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गए, जिससे सभी दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं. इस घटना ने स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और वे प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.