अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जेएससीए द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाने के लिए आज सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम कोडरमा के लिए रवाना हुई. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन की 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम आज कोडरमा के लिए रवाना हुई. यह टीम जेएससीए द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेगी.आज सुबह सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पूरी सहित अन्य पदधारी आज सुबह सिमडेगा बस स्टैंड से निजी बस द्वारा टीम को शुभकामनाएं देकर विदा किए. मौके पर सह सचिव तौकीर उस्मानी, धनंजय, टीम मैनेजर मुन्ना शर्मा, प्रसन्न कुमार सिन्हा, संतोष सिंह, सफीक खान, रिंटू सिन्हा, बच्चों के अभिभावक सहित कई मौजूद रहें.