Monday, Jul 14 2025 | Time 02:58 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में लगी आग, प्रशासन कर रहा जांच

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में लगी आग, प्रशासन कर रहा जांच
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत

लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के एक कमरे में अचानक दोपहर 11 बजे आग लग गई. घटना के समय कमरे में कोई भी छात्र मौजूद नहीं था, क्योंकि सभी छात्र अपने-अपने कक्षा कक्ष में थे. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.

 

इस घटना के संबंध में छात्र ऋतिकास उरांव, शंकर उरांव, सोनल उरांव, प्रफुल, ऋतुराज कुमार सिंह, पंकज मणि, धर्मदेव, पंकज सिंह, अजित उरांव समेत अन्य ने बताया कि कुछ ही देर पहले विद्यालय में ब्रेक हुआ था. तभी आग की तेज लपटें कक्षा पांच के छात्रों के हॉस्टल रूम से उठती दिखाई दी. छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी.

 

विद्यालय कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज और अंचलाधिकारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन की टीम आग लगने की घटना की गहनता से जांच कर रही है.

 

एम्बुलेंस सेवा पर उठे सवाल 

आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद छिपादोहर में उपलब्ध एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बीडीओ द्वारा एंबुलेंस बुलाने की मांग करने के बावजूद यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि छिपादोहर में केवल एंबुलेंस खड़ी रहती है, लेकिन उसका चालक अक्सर अनुपस्थित रहता है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अगर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, तो फिर इसकी उपयोगिता ही क्या है? इस स्थिति को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से इस लापरवाही को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.प्रशासन द्वारा आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और अधिकारियों ने मौके पर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

 

 


 
अधिक खबरें
शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा को जान से मरवाने की धमकी, थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 4:56 PM

बरवाडीह के शिक्षा विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाग प्रभारी जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों के सप्लायर राम अवतार चौधरी के खिलाफ बरवाडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन में जितेंद्र सिन्हा ने बताया है कि सप्लायर राम अवतार चौधरी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

कराटे खिलाड़ियों को मिला बेल्ट और सर्टिफिकेट, सितंबर में नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:52 PM

रविवार को बरवाडीह प्रखंड स्थित रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में सोतोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न कराटे तकनीकों की जानकारी दी गई तथा उनका प्रदर्शन भी लिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेन्सेई मदन लाल ने खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग ली.

छिपादोहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 5 वर्ष से फरार माओवादी जगन लोहरा गिरफ्तार..
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:42 PM

जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली हैं.कई वर्षों से फरार चल रहे माओवादी उग्रवादी जगन लोहरा को लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं. उक्त जानकारी छिपादोहर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ भरत राम ने दी हैं.

पहड़तल्ली में चोरी की बड़ी वारदात! घर में सो रहे बच्चों के बगल से चुरा ले गए लाखों के गहने, मोबाइल और नकदी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:40 PM

बरवाडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहड़तली के पास स्थित उमेश चंद्रवंशी, उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी के घर बीती रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के गहने, मोबाइल और नकदी चुरा ली.

बरवाडीह में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, 100 एकड़ में लीची बगान की योजना जल्द
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:08 PM

शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने की. इस दौरान बीपीओ कमलेश कुमार सिंह और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में