Saturday, Aug 30 2025 | Time 01:41 Hrs(IST)
झारखंड


फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों पर दर्ज हुआ एफआईआर

फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों पर दर्ज हुआ एफआईआर

न्यूज11 भारत\सरफराज कुरैशी 


रांची: राजधानी में फर्जी वेबसाइट के सहारे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला पीछे दिनों अर्थ एवं संख्यिकी निदेशालय झारखंड की ओर से कराई गई जांच में इसका खुलासा हुआ था. अब ऐसे लोगों के खिलाफ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विमल कुमार ने लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मालूम हो कि फर्जी वेबसाइट से प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद निदेशक-सह अपर मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) अंजनी कुमार ने रांची डीसी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई करने कर इसकी रिपोर्ट देने कहा था. जिसके बाद डीसी छवि रंजन ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने कहा. जिसके बाद लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 


जांच में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले कई दुकानदार आएंगे जद में


जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की ओर से एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन पर गौर करें तो फर्जीवाड़े के इस खेल में कई कैफे संचालक जद में आ सकते हैं. एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कांटा टोली स्थित मंगल टावर व इसके पीछे इस्टेट प्लाजा में 11 मई को जांच टीम लोअर बाजार थाना के अवर निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ कई दुकानों में जांच की गई थी. इस्टेट प्लाजा के साइबर कैफे दुकान नंबर-05 में जांच के दौरान शहजाद हुसैन और मनोज कुमार महतो नामक दो व्यक्ती कैफे में मिले. उन्होंने बताया कि कैफे में जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों से जन्म प्रमाण पत्र संबंधी सभी आवश्यक सूचनाएं यथा-बच्चों का नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान इत्यादि सूचना- प्रपत्र में भर कर भृगू राम महतो C.S.C सेंटर सिल्ली, रंगामाटी को आगे की कारवाई के लिए भेजते थे. वहीं, मनोज कुमार महतो के अनुसार भृगू राम महतो के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बाद PDF Format में मुझे प्राप्त होता है. उसकी कॉपी निकालकर ग्राहकों को देते हैं. जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी मुझे नहीं है. इस कार्य के लिए 1600 लेते थे. वहीं, मंगलटावर में दुकान संख्या-110 में जांच करने पर वहां के संचालक धमेन्द्र प्रसाद के पास कुछ जन्म प्रमाण पत्र मिले जिसकी QR CODE की जांच करने पर फर्जी पोर्टल crsgov.com, me_qr.com का पता चला. इसके अलावा दो अन्य दुकानों में जांच की गई. उनके यहां से सरकारी वेबसाइट से जारी प्रमाण पत्र मिले. मतलब साफ है कि भृगू राम महतो के पकड़े जाने पर इस मामले में और भी कैफे संचालक जद में आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें... सरना आदिवासियों ने मनाया जेठ जतरा, रोग-दुख से मुक्ति की कामना


चार सदस्यीय टीम ने की थी छापेमारी

राजधानी के कांटाटोली स्थित मंगल टावर के पीछे इस्टेट प्लाजा में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की सूचना मिलने पर योजना एवं विकास विभाग के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने रांची जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विमल कुमार के नेतृत्व में पांच पदाधिकारियों की जांच टीम बनाई थी. जिसमें निदेशालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार, रांची सांख्यिकी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी निर्मल सिंह बानरा, निदेशालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्रवण कुमार और कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण चौधरी शामिल थे. जांच टीम ने इस्टेट प्लाजा के साथ मंगलटावर में संचालित कैफे में भी जांच की. इस दौरान टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र का प्रिंट अपने साथ ले गई थी. 


एक नजर में एक्सपर्ट भी खा जाएं धोका


जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए केंद्र सरकार का अधिकृत पोर्टल crsorgi.gov.in है. मगर crsorgigov.com और crsgov.com जैसे फर्जी वेबसाइट से हुबहू असली जैसा दिखने वाला प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. फर्जी प्रमाण पत्र में भी क्यूआर कोड व बार कोड से लेकर नगर निकाय के पदाधिकारी का डिजिटल मुहर भी है. मतलब एक नजर में एक्सपर्ट भी धोका खा जाएं कि ये असली है या नकली. क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही यह पता चलेगा कि सरकारी वेबसाइट में इसकी डिटेल दर्ज है या फर्जी वेबसाइट में है.

अधिक खबरें
भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:42 PM

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के कुसुम्बाहा बाजार के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:32 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ग