न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेल में एक दुष्कर्म की सजा काट रहा अपराधी से एक महिला जेलर को प्यार हो गया, दोनों छुप छुपाकर एक दूसरे से मिलने लगे, बताया जा रहा है कि दोनों नें एकांत जगह पर संबंध भी बनाए. सिलसिला 6 महीने तक चलता रहा.
बता दें कि जेल में ड्यूटी के दौरान अगर कोई शारीरिक संबंध बनाता है तो ये कानून के खिलाफ माना जाता है. महिला अफसर इसके बाद प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन बाद में गर्भपात भी हो गया.
सिरिंज में स्पर्म
अदालत मामला पहुंचने के बाद महिला अफसर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद जेलर को कुछ ही दिनों में दुसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. फिर वहां भी अपना नाम बदल कर उससे मिलने जाने लगी. महिला ने मां बनने की इच्छा जताई और सिरिंज में अपराधी का स्पर्म भी ले लिया.
प्रेग्नेंट के लिए जुगाड़
महिला आर्टिफिशियल गर्भपात करना चाहती थी. पर जेल के सुरक्षा कर्मी ने उसे पकड़ लिया. वहीं से ये चीजें बरामद हुई. हालांकि महिला अफसर को निलंबित कर दिया गया है.
महिला ने अदालत में कबूला की दूसरे जेल भी मिलने गई थी. साथ ही प्रमी के पास मोबाइल फोन भी पहुंचाया था और उसी से चैट किया करती थी. तस्वीरें भी भेजा करती थी. अब महिला अफसर किसी दुर्घटना की शिकार हो गई है और अब व्हील चेयर पर अपनी जिंदगी काटने को मजबुर है. प्रेमी अभी भी दुष्कर्म के मामले में जेल में सजा काट रहा है.