प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्रखण्ड में हो रही लगातार आफत की बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया,कई गरीबों के आशियाने गिर गए,कई गरीबों के घरों में बारिश का पानी भी घुस गया है,इस बारिस में दक्षिणी भरनो पंचायत अंतर्गत भरनो बड़ाईकटोली गाँव निवासी सीता देवी का मिट्टी का मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि इसी गांव के रमेश बड़ाईक मिट्टी का मकान और जतरा बगीचा टोली निवासी महादेव उरांव समेत कई ग्रामीणों के कच्चे मकान बारिश के ढह जाने से उनके समक्ष रहने की समस्या उतपन्न हो गई है.इस आफत की बारिश ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. हालांकि पीड़ित परिवार के घर जाकर दक्षिणी भरनो पंचायत के पूर्ब मुखिया मुकेश उराँव ने घूम घूम कर स्थिति का जायजा लिया और मदद का भरोसा दिलाया.लगातार बारिश के कारण प्रखण्ड में बहने वाली पारस नदी,कुआं, तालाब,डोभा,चुवां,दाड़ी पूरे सबाब पर है,क्योंकि अधिकांश कुआं में पानी स्तर बढ़ गया है.प्रखंड के किसानों को भी खेती बाड़ी में भारी नुकसान हुआ है, सब्जी आदि की फसल बर्बाद हो चुका है.सिर्फ धान रोपनी करने वाले किसान समय पर अपनी अपनी धान रोपनी का कार्य पूरा कर लिए हैं.वहीं इधर प्रभावित सभी ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए मदद की गुहार लगायी है.वहीं दूसरे तरफ अमलीया पंचायत के बझियाटोली गांव निवासी राजेश मुंडा का मिल दुकान जो कि खपरैल मिट्टी का था भरभरा के धरासाई हो गया है.जिससे राजेश मुंडा को काफि नुकसान हो गया और आटा चक्की का मशीन क्षतिग्रस्त हो गया.उसने भी अंचल प्रसासन से मदद की गुहार लगाई है.