न्यूज 11 भारत
पेशरार/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रोरद पंचायत कमिटी का गठन हेतु प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह खेरवार की अध्यक्षता में एवं जिला प्रशिक्षिका अनामिका सरकार और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनौव्वर आलम की उपस्थित में बैठक की गई. इस बीच सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत कमिटी का गठन किया गया. जिसमें पंचायत अध्यक्ष बलदेव भगत को बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष सर्वजीत भगत एवं देवदीप खेरवार महासचिव उपेंद्र उरांव,चंद्रमणी उरांव, बैजनाथ नगेशिया, रामचंद्र भगत, लाल मोहन खेरवार, रामलाल नगेशिया, मंगरू खेरवार, जॉन तिर्की एवं फागू उरांव को बनाया गया.
इस मौके प्रशिक्षिका अनामिका सरकार के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत नए सिरे से कांग्रेस पार्टी को सींचने का कार्य किया जा रहा है. जिसके माध्यम से वैसे कार्यकर्ता जो कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं और पार्टी के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे है उन्हें पार्टी के पद में अहम भूमिका दिया जा रहा है. संगठन सृजन वर्ष के तहत हम सभी कांग्रेस पार्टी को गांव से लेकर शहर तक मजबूत किया जा रहा है और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत किया जा रहा है. जल्द ही संगठन सृजन वर्ष का परिणाम कांग्रेस पार्टी के हित में दिखेगी. मौके पर बालेश्वर महली, सीमा कुमारी, शांति देवी, रामदयाल उरांव, जीवन भगत, राजू तिर्की, इंद्र उरांव, राजमुनी उरांव, रानी देवी, रोहित भगत के अलावा बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.