न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया हैं. इस मामले ने एक पिता ने बड़ी ही मामूली बात पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आइए जानते है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस के मुताबिक, बेटे ने अपने पिता से उसके फोन को ठीक करवाने की जिद की थी, जिसके कारण दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पिता ने गुस्से में क्रिकेट बैट से उसके ऊपर हमला किया और फिर उसकी गर्दन को पकड़कर सिर दीवार पर कई बार मार दिया. इसके बाद वह पूरी तरह से बेहोश हो चुका था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 15 नवंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि मोबाइल फोन के ज्यादा उपयोग करने को लेकर माता-पिता और बेटे की बीच बहस हुआ करती थी. साथ ही उसके रेगुलर स्कूल न जाने पर और बुरी संगती के कारण काफी हद तक लड़ाई होती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'बच्चे की पीठ और सिर पर कई चोटें हैं." आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह अब पुलिस के हिरासत में है.