न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक पिता और बेटी का रिश्ता सबसे अनमोल होता हैं. इस रिश्ते की कोई गवाही नहीं होती है पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने बाप और बेटी के बीच की रिश्ते को शर्मसार कर दिया हैं.
दरअसल, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 24 साल की बेटी अपने 50 साल के पिता से शादी करने का दावा कर रही हैं. यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों के होश उड़ गए. वीडियो में लड़की बेशर्मी से सवालों का जवाब देती दिख रही है जबकि उसके पिता भी उसके बगल में खड़े हैं.
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
वीडियो में लड़की दावा करती है कि उसने अपने पिता से शादी की है और बार-बार खुद को उसकी बीवी बताती हैं. यह वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हुआ है, जिसे जय सिंह यादव नामक यूजर ने शेयर किया हैं. हालांकि वीडियो का सच या झूठ अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुआ हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए कंटेंट मान रहे है जबकि दूसरों का कहना है कि इसे समाज की बेइज्जती करने के लिए वायरल किया गया हैं.
क्या है कानून की नजर में?
अगर यह वीडियो सच है, तो यह विवाह भारतीय कानून के तहत पूरी तरह से अमान्य हैं. भारतीय दंड संहिता और हिंदू विवाह कानून के तहत, पिता और बेटी के बीच शादी करना न केवल समाज की प्रतिष्ठा के खिलाफ है बल्कि यह अपराध भी हो सकता हैं.