Monday, Jul 7 2025 | Time 03:47 Hrs(IST)
देश-विदेश


FasTag Rule Change: अब ड्राइव करने से पहले जान ले नया फास्टैग नियम, जानें क्या होगा बदलाव और कैसे बचें डबल टोल से

FasTag Rule Change: अब ड्राइव करने से पहले जान ले नया फास्टैग नियम, जानें क्या होगा बदलाव और कैसे बचें डबल टोल से

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ड्राइव करते है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में फास्टैग से जुड़ा एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसमें फास्टैग बैलेंस वैलिडेशन से जुड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. नए नियम का असर उन सभी यूजर्स पर पड़ेगा जिनकी कार में फास्टैग लगा हुआ हैं. इस नए बदलाव को अगर आपने अनदेखा किया तो आपको दोगुना टोल भरने का सामना करना पड़ सकता हैं. जानिए क्या है नया फास्टैग नियम और इसका आपके सफर पर क्या असर होगा.

 

17 फरवरी से लागू होगा नियम

NPCI के नए नियम 17 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे. इसके तहत फास्टैग से जुड़े टोल पेमेंट्स में सुधार किया गया हैं. अगर आपके फास्टैग का बैलेंस कम है या आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो आपको टोल प्लाजा पर पेमेंट में समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं. इसे समझने के लिए एक आसान उदाहरण देखें:

 

ब्लैकलिस्ट होने पर क्या होगा?

अगर आपके फास्टैग की वैधता समाप्त हो जाती है या वह ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो टोल प्लाजा पर आपकी पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगी. नए नियम के अनुसार, अगर टोल प्लाजा पर फास्टैग रीडर से पहले 60 मिनट में बैलेंस चेक किया जाता है और फास्टैग ब्लैकलिस्ट होता है तो आपको टोल पास नहीं होगा. यही नहीं अगर फास्टैग रीड होने के 10 मिनट बाद भी वह ब्लैकलिस्ट हुआ तो पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगी.

 

टोल पेमेंट रिजेक्ट होने पर क्या होगा?

अगर आपके फास्टैग का पेमेंट रिजेक्ट हो जाता है तो आपको डबल टोल भरने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. इसके कारण आपकी यात्रा पर अतिरिक्त खर्च आएगा. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा पर निकलने से पहले फास्टैग का बैलेंस ठीक से रिचार्ज हो और यह ब्लैकलिस्ट न हो.

 

ब्लैकलिस्ट होने का कारण क्या हैं?

फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने के कई कारण हो सकते है लेकिन सबसे सामान्य कारण है कि आपके फास्टैग का बैलेंस बहुत कम हो गया हो. इसके अलावा बैंक द्वारा फास्टैग के कार्ड को सस्पेंड या डिएक्टिवेट कर देना भी एक कारण हो सकता हैं.

 

क्या करना होगा?

सुरक्षा के लिहाज से और अतिरिक्त खर्च से बचने के लिए आपको अपनी यात्रा से पहले फास्टैग का बैलेंस चेक और रिचार्ज करना जरुरी हैं. 

नई फास्टैग नीति के चलते, अब एक आखिरी मिनट पर रिचार्ज करना पर्याप्त नहीं होगा. आपको पहले से सुनिश्चित करना होगा कि आपका फास्टैग एक्टिव और पर्याप्त बैलेंस के साथ है ताकि आपको टोल प्लाजा पर कोई परेशानी न हो और डबल टोल भरने से बच सकें.

 

अधिक खबरें
लिव-इन में रह रही मामी की भांजे ने की हत्या, आठ साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 12:03 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी और लिव-इन पार्टनर का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. यह वारदात दादरी क्षेत्र के कुलेसरा स्थित निर्माण विहार कॉलोनी में हुई. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रनवे पर प्लेन में अचानक बजा फायर अलार्म, इमरजेंसी गेट से निकलकर विंग पर चढ़ गए यात्री, 18 घायल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:59 AM

स्पेन के पाल्मा एयरपोर्ट पर आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टेक-ऑफ से ठीक पहले एक विमान में अचानक फायर अलार्म बज उठा. रयानएयर की इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, अंदर हड़कंप मच गया. घबराए यात्री विमान से बाहर निकलने की होड़ में इमरजेंसी गेट से निकलकर सीधे विमान के पंखों (विंग) पर चढ़ गए और वहां से रनवे पर कूदने लगे.

Muharram 2025: मुहर्रम आज, जानें क्या हैं यौमे आशूरा, इसका इतिहास और अन्य बातें..
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:15 AM

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्‍योहारों में से एक मुहर्रम इस साल 6 जुलाई यानी आज को मनाया जा रहा हैं. मुहर्रम इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का पहला महीना है और इसे इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है.

उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, यूपी के 29 जिले रेड जोन में.. दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें का वेदर अपडेट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:50 AM

मानसून पूरे देश में रफ्तार पकड़ चुका है और उत्तर भारत में इसका असर खासा दिखाई दे रहा हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया हैं.

15 जुलाई से रद्द रहेंगी जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के चलते यात्रियों को होगी परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:05 AM

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया हैं. 15 जुलाई से 2 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते जनशताब्दी सहित कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. इस दौरान प्रतिदिन 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसमें ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन से लाइन की मरम्मत होगी.