अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- झारखंड: गढ़वा पुलिस विभाग के एक जवान नंद किशोर राम का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. वह गढ़वा थाना क्षेत्र के दर्मी गांव निवासी स्व. राम वृक्ष राम के पुत्र थे और उनकी उम्र 48 वर्ष थी. वर्तमान में वे पलामू जिले के हुसैनाबाद के ड्यूटी में तैनात थे.
बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी और उनका इलाज रांची स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा था.
जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा, सचिव धीरेंद्र कुमार पासवान, उपाध्यक्ष राजू कुमार चंद्रवंशी, केंद्रीय सदस्य श्री प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, दिनेश कुमार और विभूति कुमार 'विभु' सहित अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुँचे. उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उसके बाद गढ़वा पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई. उसके बाद शव उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया.