झारखंड » जमशेदपुरPosted at: अप्रैल 29, 2024 बंगाली पाड़ा में विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी से मिले परिजन

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क:सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा में पांच अप्रैल को विवाहिता खुशबू घोष की हत्या के मामले में परिजनों ने सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात की. एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंप कर मांग की कि इस मामले के दो आरोपियों विवाहिता की सास दुर्गा पाल और ननंद सुचारिता पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति संजीत कुमार पाल को जेल भेज दिया है. लेकिन, सास और ननंद को जेल नहीं भेजा है. विवाहिता खुशबू दास की मां नमिता घोष ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या में सास और ननंद शामिल थीं. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त उनके पति घर में नहीं था. इसलिए पुलिस को चाहिए कि वह सास और ननंद को भी गिरफ्तार करें. नमिता घोष ने बताया उनकी बेटी खुशबू दास की शादी साल 2019 में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा के रहने वाले संजीत कुमार पाल से हुई थी. आरोप है कि संजीत पाल ने खुशबू दास से दहेज के तौर पर एक लाख रुपए की मांग की थी. नहीं देने पर विवाहिता को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा था.