Friday, Jul 18 2025 | Time 09:11 Hrs(IST)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मोतिहारी वासियों को देंगे 7200 करोड़ की योजना
  • बज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, खेत में कर रही थी धान रोपाई
  • हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और गग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड » सिमडेगा


जिलेभर के अस्‍पतालों में परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु

खुशहाल जिंदगी के लिए छोटा परिवार जरुरी: जिप अध्यक्ष
जिलेभर के अस्‍पतालों में परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: जिले भर के अस्‍पतालों में गुरुवार को परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु हुआ. मौके पर छोटा परिवार सुखी परिवार के स्लोगन को अपनाने की जिलेवासियों से अपील की गई. सिमडेगा सदर अस्‍पताल परिसर में मेला का शुभारंभ जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने दीप जलाकर किया. उन्‍होंने कहा कि खुशहाल जिंदगी जीने के लिए छोटा परिवार होना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि लोग जागरूक होंगे तभी पखवाड़ा का उदेश्य पूरा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई कार्यक्रम का संचालन कर रही है. ग्रामीण कार्यक्रमों का लाभ लें. मौके पर लोगों को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्‍याकरण कराने के प्रति जागरुक किया. 

 

मौके पर सीएस डा अजीत खलखो, डीएस डॉ राजेश कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसंख्या स्थिरता पर जोर दिया. सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो ने कहा कि स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. बताया कि इस स्वास्थ्य मेला पखवाड़े में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर टी, पीटीआईयूसीडी के लक्ष्य के साथ कंडोम, ओरल पिल्स , अंतरा इंजेक्शन का उपयोग कर छोटा परिवार के लिए लोगों को जागरूक करना है. इन उपायों को अपनाकर जहां परिवार को छोटा किया जा सकता है वहीं परिवार में जन्म लिए बच्चों की बेहतर परवरिश की जा सकती है. कार्यक्रम के बाद जागरूकता के लिए अतिथियों के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

 

कोलेबिरा सीएचसी में भी किया गया परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन 

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.  बतौर अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा  हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि व सीएचसी प्रभारी डा. केके शर्मा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथी प्रखंड प्रमुख दुतामी  हेंब्रोम ने कहा कि बेहतर सार्थक कल के सपने को साकार करने के लिए परिवार का छोटा होना आवश्यक है. बढ़ती मंहगाई के बीच बच्चों के बेहतर पालन-पोषण व शिक्षा के साथ समग्र विकास के लिए परिवार नियोजन जरूरी है. 

 

सीएचसी प्रभारी डॉ. केके शर्मा ने ने बताया कि बंध्याकरण कराने वाली महिला को 2000 हजार तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये, नसबंदी कराने वाले पुरुष को तीन हजार तथा उत्प्रेरक को चार सौ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा  पीपीआईयूसीडी के लाभार्थी को 300 रुपये  व अंतरा सुई लगवाने वाले लाभार्थी को ₹100 प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

 


 

कार्यक्रम के के पश्चात सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहियाओं के  द्वारा परिवार नियोजन जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया साथ ही अतिथियों के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.वही जागरूकता रैली कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया.
अधिक खबरें
सिमडेगा डीसी के जनता दरबार में आए 22 आवेदन, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:24 PM

उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर लोगों की शिकायतों की सीधी सुनवाई की गई. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में बाल कल्याण समिति कार्यालय से अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता

गजराज का आतंक: दहशत में जाग कर कट रही बानो के ग्रामीणों की रातें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:28 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में पिछले कई दिनों से गजराज का आतंक छाया हुआ है. हाथी भरी बरसात गांव में धमक कर लोगों को बेघर कर रहा हैं. ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को विवश हैं. उजड़ा हुआ तहस-नहस घर, बरसात में भीगते लोग. बेतरतीब पेड़ पौधे और रौंदे हुए खेत. ये नजारा अब सिमडेगा के बानो प्रखंड की नियती बनती जा रही है. बानो का यह इलाका जंगली हाथियों का आतंक से थर्राने लगा हैं.

मौत का नाला: जान हथेली पर लेकर हर दिन स्कूल जाते हैं दर्जनों बच्चे
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:15 PM

क पुराने फिल्म का गाना याद आता है कि "हर कदम पर है कोई कातिल कहां जाए कोई" आज सिमडेगा के बानो प्रखंड के जामुड़सोया के बच्चों को खतरे उठाकर स्कूल जाते देख ये गाना बरबस जेहन में आ गया. देखिए किस तरह छोटे छोटे मासूम खतरे उठा कर स्कूल जाते हैं.

सिमडेगा में है महादेव का गुप्त धाम, घनघोर जंगल में विराजमान है महादेव
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 9:50 AM

सिमडेगा के सुदुर जंगलों में बाबा गुप्तेशवर का गुप्त धाम है. यहां पहाड़ों पर माता सती संग बाबा गुप्तेशवर विराजे हुए हैं. समय के साथ यहां का प्रकृति रूप से शिवलिंग बना हैं. यहां माता सती का कमाख्या रूप हैं. जहां हर मनोकामना पूरी होती है. माता सती को पूजा करने वाली सुहागने महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं.

सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस