झारखंड » गुमलाPosted at: मई 21, 2025 होटल सेवन इलेवन अरमई में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, 20 लीटर बीयर व चार लीटर शराब जब्त
न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: उत्पाद अधीक्षक गुमला महेंद्र करमाली के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के अरमई बायपास रोड स्थित सेवन इलेवन होटल में गुप्त सूचना पर छापामारी की. होटल से 20 लीटर बीयर और चार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया इसके बाद जब्ती की कार्रवाई की गई वही होटल के एक कर्मी को पकड़ा गया उत्पाद विभाग के एएसआई विकास कुमार निराला ने बताया गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है सूचना मिली थी कि होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है. वही 10000 का जुर्माना लगाया गया साथ ही सभी शराब को जब्त किया गया है.