न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दोस्तो के साथ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने की सूचना पर युवक की खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम तालाब के खाक छान रही है. हालांकि 2 दिनों गुजर जान एके बाद भी युवक का अबतक पता नहीं चल पाया है. जिन दोस्तों के साथ युवक तलब गया था उन दोस्तों से परिजनों ने पूछताछ भी की थी, लेकिन उन्होंने इस घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. जिस कारण परिजन को इस बात पर संदेह भी है कि कहीं न कही युवक कुछ बात छिपा रहे है.
बता दें कि रांची के कांके मनातू स्थित तालाब में रौशन कुमार नाम युवक के डूबने की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम तालाब को खंगाला रही है. एनडीआरएफ की टीम बॉड के जरिए और गोताखोरों की मदद से तालाब्बकी गहराई में युवक की खोजबीन कर रही हैं. मामले पर रौशन के पिता बताते है रौशन पढ़ने लिखने वाला लड़का था. ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ यहां कैसे आया ये समझ में नहीं आ रहा, वही उन्होंने कहा कि दोस्तो में शुरुआत में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन जब सुखदेव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तब जाकर तालाब में डूबने की बात दोस्तों ने स्वीकारी है.