मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद का एफसीआई गोदाम आए दिन सुर्खियों में रहता है. गोदाम में साफ-सफाई को लेकर तो कभी डीलर को कम अनाज देने को लेकर तो कभी डीलर को सड़ा अनाज वितरण करने को लेकर, इसके लिए कभी जिला की टीम जांच में पहुंचते हैं तो कभी केंद्रीय टीम दोनों के द्वारा यहां के एजीएम को कड़ी फटकार लगाने के बाद भी सख्त हिदायत देने के बाद भी यह अपनी कार्यशैली पर सुधार नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा डीलर के साथ-साथ कार्डधारियों को भुगतना पड़ता है और खराब अनाज को लेने में काफी हो हंगामा करना पड़ा अंत में सड़े हुए अनाज को लेने से कार्डधारियों ने साफ इनकार कर दिया.
पूरा मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवाहार गांव का हैं. जहां पर नवाहार गांव के एक डीलर अपने कार्डधारियों को कबूतर का बिट, पंख, मिट्टी - बालू मिला हुआ खराब अनाज दे रहा था जहां पर कार्डधारियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और अनाज लेने से साफ इनकार कर दिया और अनाज नहीं लिया. सभी ने इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व एजीएम के साथ सभी जनप्रतिनिधि व मिडिया को दी और बढ़िया अनाज की मांग की. इस संबंध में जब एजीएम से संपर्क किया उनसे कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर गया.
और कहा कि यह खराब अनाज मेरे यहां का नहीं है डीलर के पास पुराना स्टॉक में बचा माल वितरण किया जा रहा होगा इसी दौरान एफसीआई गोदाम में कबूतरों का झुंड देखा गया जो अंदर में घुसकर दाना चुन रहे थे और गुटर गू गुटर गू अपनी आवाज से पुरा गोदाम गूंज रहा था सवाल उठता है की उक्त गोदाम में 20 दिन पूर्व जिला पूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के द्वारा निरीक्षण किया गया था उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि अनाज की रखरखाव देखरेख में के लिए एजीएम को निर्देश दिया था. लापरवाही बरतने पर करवाई करने की बात कही थी. लेकिन उनके जाने के कुछ दिन बाद भी एजीएम की लापरवाही सामने आ रही है जहां पर खराब पड़े अनाज को डीलरों के बीच वितरण किया जा रहा है और कार्डधारी इसे लेने में साफ इनकार कर रहे हैं और काफी हंगामा कर रहे हैं इसकी शिकायत पर केंद्रीय की टीम भी उक्त गोदाम का 5 दिन पूर्व जांच करने पहुंचे थे और उन्होंने साफ सफाई को लेकर भी एजीएम को बड़ी फटकार लगाई थी लेकिन एजीएम अपने मन मुताबिक काम करते हैं वह अनाज की देखरेख में भारी लापरवाही करते हैं अंत में पुनः वही खराब पड़े अनाज को ही डीलरों के पास भेज दिया है और डीलर कार्डधारियों के बीच बांटने लगे हैं सवाल उठता है इस एजीएम की अपने कार्यशैली पर सुधार क्यों नहीं कर रहे हैं, आखिर जिला के टीम केंद्रीय टीम भी इन्हें सख्त हिदायत देने के बाद भी यह अपनी मनमानी कार्य क्यों करते हैं, क्या इनका लम्बा हाथ है, क्या जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिले के अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं इस संबंध में बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुरमू से बात करने पर उन्होंने बताया कि सूचना आपके माध्यम से मिल रही है जांच पड़ताल की जाएगी.