भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बदगुंदा पंचायत भवन में बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा ताराटांड़ की ओर से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिवंगत अनिल बास्के की पत्नी दुलामुनी देवी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय गिरिडीह की वरीय प्रबंधक प्रतिमा कुमारी ने ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देते हुए बैंक से जुड़कर लाभ लेने की अपील की. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक बंदना कुमारी, वित्तीय साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा, बैंक सखी रिंकी कुमारी, विक्की कुमार, मोहन पंडित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.