अमित दत्ता / न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः राजधानी रांची के बुंडू प्रखंड के हुमटा पंचायत के लोटेहातू गांव में एक परिवार बांस तथा प्लास्टिक से बनी झोपड़ी में रहने को मजबूर है. मौसम चाहे बरसात हो, ठंड हो या आंधी-तूफान आए. परिवार इसी प्लास्टिक और बांस से बनी झुपड़ीनुमा घर में रहने को मजबूर है. यहा रहने से परिवार को जान की क्षति होने की भी संभावना बनी हुई है.
दरअसल, पीड़ित महिला करमी देवी के पति के मृत्यु के बाद महिला अपनी बेटी के साथ रह रही है. महिला की बेटी फूलो कुमारी ने बताया कि सरकारी आवास के लिए ग्राम सभा से आवास पारित किया गया था लेकिन उन्हें आवास नहीं मिल पाया है महिला करमी देवी के नाम अम्बेडकर आवास भी प्रखंड से दिया गया था लेकिन उसकी राशि का भुगतान नहीं किया गया. बेटी फूलो कुमारी ने बताया कि आबुआ आवास का आवेदन भी दिया था लेकिन ग्रामसभा से सूची में प्राथमिकता सूची में देने के बाद भी ब्लॉक द्वारा जारी सूची में नाम नहीं आया है जब पंचायत सचिव से लकड़ी ने पूछा तो कहा गया कि उसका नाम प्रतीक्षा सूची में है.
पीड़िता का कहना है कि वह इस मामले में तमाड़ विधायक, जिला परिषद सहित कई लोगों को घर नहीं होने की समस्या बता चुकी हैं. इसपर बुंडू बीडीओ ने पीड़िता को यहां वहां शिकायत करने की बात कह कर डांट फटकार लगाई. वहीं अब पीड़िता ने सरकार से गुहार लगायी है कि उसके घर की दशा देखकर आवास दिलाई जाए ताकि बरसात और अन्य मौसम में उन्हें कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
महिला और उसके लकड़ी और प्लास्टिक के बने घर की स्थिति देखकर बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझीया ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को आवास दिला रही है लेकिन किन कारणों से इन लोगों को आवास नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा कि वे इस परिवार के साथ खड़े रहकर आवास दिलाने का गुहार लगा रहे हैं.