अरूण / न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः गढ़वा में 9वीं क्लास की एक छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र का है इधर, छात्रा के अपहरण होने की खबर के बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने भंडरिया थाना में दो नामदर्ज अभियुक्त पर केस दर्ज कराई है. वहीं पुलिस मामले दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है.
छात्रा को ले भागे दो सीनियर छात्र
बता दें, छात्रा बड़गड़ +2 उच्च विद्यालय में 9वीं क्लास की स्टूडेंट है. जिसे उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने उसे (छात्रा) अपने साथ भगा लिया है. दोनों छात्र जिनपर छात्रा के पिता ने नामदर्ज कराया है वे भी भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस छात्रा सहित उसका अपहरण करने वाले दोनों छात्र की खोजबीन कर रही है.
इस संबंध में गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि यह मामला प्लस टू उच्च विद्यालय बड़गड़ का है जहां 9वीं क्लास की छात्रा को उसी स्कूल के 10वीं क्लास के दो छात्र लेकर भाग गए हैं मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.