न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रही तैयारियों के बीच मुंबई के सरकारी स्कूलों में भगवान राम पर निबंध, कविता, पेंटिंग और लेखन प्रतियोगिता कल, 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मंगलवार को मुंबई के नगर निगम आयुक्त को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लल्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नगर निगम के स्कूलों में 'प्रभु श्री राम' विषय पर प्रतियोगिताओं की घोषणा की है. मुंबई के सरकारी स्कूल अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले 10 से 17 जनवरी के बीच छात्रों को भगवान राम के महत्व को दिखाने के लिए निबंध, चित्रकला और कविता प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया है.
और उन्होनें कहा कि 'ये प्रतियोगिताएं अनिवार्य नहीं हैं यह धर्म का मामला नहीं है. राम आदर्श पुरुष हैं और सबसे बड़े हैं. अयोध्या मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार और उचित समिति के माध्यम से बनाया जा रहा है. जो कोई भी भाग लेना चाहता है उसका ऐसा करने के लिए स्वागत है'.