न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 28 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ की मेज़बानी में पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति (ERPCC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुखों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.
बैठक में सीमावर्ती इलाकों में नक्सलवाद, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, ड्रग तस्करी, फर्जी चिटफंड और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के बीच सूचना साझा करने, खुफिया तंत्र मजबूत करने और संयुक्त अभियानों को तेज़ करने पर सहमति बनी.
झारखंड पुलिस ने सरायकेला, चाईबासा और सारंडा जैसे इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति रिपोर्ट पेश की. साथ ही साइबर अपराध और नशा कारोबार पर रोक के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रभात कुमार, असीम विक्रांत मिंज, विजयालक्ष्मी और माईकलराज एस. भी मौजूद रहे.