झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 मनोहरपुर में कुंआ में डुबने से सात वर्षीय की बच्ची की मौत
न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड स्थित पुरानापानी के स्कूल टोला निवासी जतरु कच्छप की सुपुत्री दिव्या कच्छप 7 वर्षीय की खेत स्थित कुआ में डुबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जतरु कच्छप ने बताया कि हम सभी परिवार के सदस्य खेत के काम में जुटे हुए थे. दिव्या खेत में आई थी उसे उसकी माँ ने घर जाकर खाना खाने को बोला था. वही खेत से घर की तरफ जा रही थी. वही खेत के समीप कुआ में अचानक पैर पिछलने से वह कुआ में जा गिरी और डुब गई. वही दिव्या की बड़ी दीदी पुजा कच्छप ने देख ओर उसकी जानकारी पिता को दी. आनन फानन में परिजनों ने दिव्या को कुआं से निकल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.