न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपको महंगे शराब पीना पसंद है लेकिन आउट ऑफ बजट हैं. या फिर आप उस वक्त का इंतजार कर रहे है, जब महंगे शराब चाहे व्हिस्की हो या बियर सस्ते होंगे तो ये खबर उन शौकीनों के लिए है क्योंकि उन्हें ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा. अब भारत में जल्द ही अंग्रेजी शराब देसी दामों में मिलने वाली हैं. जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने. आइए जानते है इसके पीछे का कारण.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की मौजूदगी में इस डील पर मुहर लगी. इससे न सिर्फ भारत-यूके के बीच 34 अरब डॉलर का व्यापार बढ़ेगा बल्कि करोड़ों उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.
अंग्रेजी व्हिस्की-बीयर्स अब मिलेंगी आधे दाम पर
इस समझौते के तहत भारत में अंग्रेजी शराब पर लगने वाला भारी शुल्क धीरे-धीरे कम किया जाएगा. फिलहाल जो शुल्क 150% है, उसे घटाकर 75% किया जाएगा और अगले 10 साल में 40% तक लाने का लक्ष्य हैं. इसका मतलब है कि जॉनी वॉकर, चिवास रीगल, सिंगल माल्ट स्कॉच, ग्लेनमोरांजी, जुरा जैसे महंगे ब्रांड अब आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. अनुमान है कि 3000 रूपए की एक स्कॉच व्हिस्की अब केवल 1200 रूपए में उपलब्ध हो सकती है जबकि 4000 रूपए कि जिन 1600 रूपए में मिल सकती हैं.
कौन-कौन से ब्रांड्स होंगे सस्ते:
- व्हिस्की: Johnnie Walker, Chivas Regal, Glenmorangie, Jura
- जिन: Tanqueray, Bombay Sapphire, Beefeater, Gordon's
- सिंगल माल्ट्स और ब्लेंडेड स्कॉच की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगा.
भारतीय देसी शराब को मिला ग्लोबल मंच
FTA के जरिए भारत के पारंपरिक शराब उत्पादों को भी यूके में नई पहचान मिली हैं. अन गोवा की फेनी, नासिक की वाइन और केरल की ताड़ी को ब्रिटेन के सुपरमार्केट्स और हाई-एंड होटल्स में जगह मिलेगी. इससे भारत की लोकल डिस्टिलरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ-साथ बड़ा एक्सपोर्ट प्लेटफॉर्म भी मिलेगा.