झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 JLKM उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो करेंगे बरियातू के फार्मासिस्ट काउंसिल का घेराव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा JLKM ने फार्मेसी काउंसिल में जारी अनियमितताओं के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. JLKM उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने मोराबादी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत झारखंड में दो संस्थाओं का गठन हुआ है, झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल और फार्मेसी परीक्षा संचालन समिति. दोनों संस्थाएं अलग-अलग कार्य के लिए बनी हैं, लेकिन 2019 से दोनों का संचालन एक ही व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. इसी के विरोध में 23 जुलाई बुधवार को सुबह 11 बजे से बरियातू स्थित झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा.