बिट्टू/न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर हरिहरधाम के समीप होटल सोनम में रविवार को पुलिस विभाग की ओर से एक सादगीपूर्ण और भावनात्मक विदाई-सह-स्वागत समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम मुख्य रूप से उपस्थित थे. समारोह में नये पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार का स्वागत किया गया, वहीं बगोदर से स्थानांतरित हुए पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.
समारोह में बगोदर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव, सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज सहित बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने निवर्तमान इंस्पेक्टर के कार्यों की सराहना करते हुए नए पुलिस पदाधिकारी को शुभकामनाएं दीं.
विदाई के दौरान ज्ञान रंजन कुमार ने बगोदर क्षेत्र के लोगों के सहयोग और आत्मीयता को याद करते हुए आभार जताया. वहीं अजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे
यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजा-नियोजन की मांग को लेकर सड़क जाम