अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रांची विधानसभा परिसर में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा भी शामिल हुए और मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि “नियति की परिकल्पना असंभव सी प्रतीत होती है. कुछ समय पूर्व ही मेरी आदरणीय रामदास दा से बातचीत हुई थी और आज वे सदैव के लिए ईश्वर में विलीन हो गए. उनकी सौम्यता और सहजता हमेशा स्मृत रहेगी. दादा का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने समाज और शिक्षा जगत के लिए जो कार्य किए, वे लंबे समय तक याद किए जाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “रामदास सोरेन जी न केवल एक जननेता थे, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ भी थे. शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. उनके प्रयासों से हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हुए. उनकी सोच हमेशा सकारात्मक और दूरदर्शी रही. आज हम सबने एक मृदुभाषी, मिलनसार और संवेदनशील नेता को खो दिया है.”
विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. सभा स्थल पर “ॐ शांति” के उच्चारण के साथ दो मिनट का मौन रखा गया. प्रदेश की राजनीति और शिक्षा जगत में रामदास सोरेन का योगदान अमिट रहेगा. उनके निधन से झारखंड ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जो सदैव जनहित और शिक्षा के विकास के लिए समर्पित रहे.