अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल अस्पताल बुंडू (एनएच-33 स्थित भवन) में अत्याधुनिक जांच प्रयोगशाला (लैब) का शुभारंभ किया गया। फीता काटकर उद्घाटन बुंडू के प्रमुख राजकुमार बिंझिया, एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा तथा अनुमंडल अस्पताल बुंडू के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया.
इस नई लैब में लिवर, किडनी, हीमेटोलॉजी आदि से संबंधित कुल 52 तरह की जांचें अब निशुल्क उपलब्ध होंगी। यह सुविधा बुंडू अनुमंडल वासियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.
उद्घाटन अवसर पर एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि "इस तरह की आधुनिक जांच सुविधाओं का मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। अब मरीजों को खून की महंगी जांच या अन्य परीक्षण के लिए रांची अथवा अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी."
उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार पासवान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ग्रामीण इलाके के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक अहम कदम है.
इस मौके पर बीडीओ बुंडू, सीओ बुंडू, थाना प्रभारी बुंडू, एलआरडीसी बुंडू सहित अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे.