न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने आज अपने संस्थापक और संरक्षक अमिताभ चौधरी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में एक "श्रद्धांजलि" समारोह का आयोजन किया.
इस समारोह में संघ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इस दूरदर्शी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस पावन अवसर पर, सदस्यों ने अमिताभ चौधरी के अथक प्रयासों, नेतृत्व और दूरदर्शिता को याद किया, जिसने राज्य के क्रिकेट परिदृश्य को बदल दिया. उनकी विरासत उत्कृष्टता की खोज में संघ को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहती है.
जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हम अपने प्रिय नेता और संस्थापक अमिताभ चौधरी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और आशा करते हैं कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे और झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे.