न्यूज़11 भारत
किस्को/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने मीडियाकर्मियों से खास बातचीत करते हुए प्रखंड क्षेत्र वासियों को बरसात के मौसम में बीमारियों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की गुजारिश की है और कहा कि मौसमी बीमारियों अक्सर खुद की लापरवाही से बढ़ता है. लोगों को चाहिए कि बरसात के मौसम में खास सावधानी बरतें, गर्म पानी पीएं, बुखार या किसी तरह की परेशानी होने पर पास के अस्पताल में जाकर इलाज कराकर डॉ का परामर्श लें, अंधविश्वास एवं झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें. डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने कहा कि लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु एहतियात बरतने की जरूरत है. डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने कहा कि बरसात के दिनों में खासकर मलेरिया, डायरिया, मौसमी बुखार, सांप काटने, सर्दी और खांसी, दस्त से संबंधित मामले आते हैं जिसका निराकरण हेतु सीएचसी किस्को के अलावा तमाम सरकारी अस्पतालों में मेडिसिन उपलब्ध रहता है, लोग ऐसी कोई भी बीमारी या सांप काटे हुए व्यक्ति सीधे अस्पताल पहुंचे, झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ कर अपनी जान गंवाने से बचें. डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने कहा कि आज भी लोग अंधविश्वास के मायाजाल में फंसकर अपनी जान गंवा बैठते हैं. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में सांप काटे हुए मरीजों के लिए हमेशा एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है, जब भी ऐसे मरीज पहुंचे हैं उन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिला है. डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने कहा कि सीएचसी किस्को में प्रशिक्षित नर्स, डाक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते हैं, रात हो या दिन क्षेत्र वासियों की सेवा के लिए हमारी पूरी टीम हमेशा कृतसंकल्पित हैं.
यह भी पढ़ें: गोड्डा के विधायक प्रदीप यादव की साइकिल चोरी, चोर से साइकिल लौटा देने की अपील