झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 बेलवा गड़ा में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, भोलेनाथ से मांगी अपनी मन्नत

सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू जयनगर स्थित नलकारी नदी के पार जंगल में स्थित भगवान शिव के स्थान बेलव गड़ा में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने नलकारी नदी से जल उठाकर बेलवा गड़ा भोलेनाथ पर जल पर अर्पण किया, और भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की. मान्यता है कि जो भी बेलवागड़ा में भोलेनाथ से जो भी मन्नत मांगते हैं वह पूरा हो जाता है मन्नत पूरा होने के बाद एक छोटा सा पत्थर वहां पर मन्नत पूरा करने वाले यहां पर रख देते हैं यहां पर भोलेनाथ की अपार कृपा बरसती है लेकिन काफी दुर्गम जगह होने के कारण काफी कम ही लोग यहां पर जाते हैं. यह बहुत ही प्राचीन स्थान है साथ ही पुराने लोगों को कहना है कि यहां पर मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता है क्योंकि भोलेनाथ यहां पर खुले स्थान में रहने पसंद करते हैं बहुत पहले के लोगों ने बताया थे कि जब कोई भी यहां पर मंदिर बनाने का कोशिश करता था तो उसे स्वप्न आता था कि यहां पर मंदिर का निर्माण ना हो यह सब बहुत ही पुरानी बात है लेकिन आज तक यह प्रचलित है लगभग दो सौ साल से भी ऊपर पुराना बेलवा गड़ा को जगह को माना जाता है.