न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साउथ अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं. शुरूआती जानकारी के अंसार, इसकी तीव्रता 8.0 मापी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये झटके ड्रेक पैकेज के इलाके में महसूस किए गए हैं. इस तीव्रता के भूकंप में आमतौर पर रिहायसी इलाकों में बिल्डिंग्स ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती हैं. इससे पहले भी अमेरिका में इससे भी तीव्रता का भूकंप पेरू में आ चूका हैं.
भारतीय समय के मुताबिक, आज सुबह 7.46 बजे अमेरिका के दक्षिणी भाग में भूकंप आया हैं. रिपोर्ट के अनुसर, भूकंप के ये झटके ड्रेक पैसेज के इलाके में दर्ज किए गए हैं. ड्रेक पैसेज एक गहरा और चौड़ा समुद्री मार्ग हैं, जो दक्षिणी-पश्चिमी अटलांटिका महासागर और दक्षिणी-पूर्वी प्रशांत महासागर को जोड़ता हैं. USGS के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई 10.8 किलोमीटर बताई जा रही हैं.