न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र से चर्चित एडवोकेट और पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम गौशवामी के टाइपिस्ट कर्मचारी आकाश सिन्हा का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण के बाद आरोपी लगातार वकील राधेश्याम गौशवामी और उनके परिजनों से फोन पर फिरौती की मांग कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, सुशील सिंह नामक युवक पर फिरौती मांगने का संदेह है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आकाश सिन्हा की स्कूटी के साथ पकड़े गए प्रमोद सिंह नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि एडवोकेट राधेश्याम गौशवामी ने आकाश को "जय गुरुदेव एडवोकेट" लिखा हुआ स्कूटी दी थी. घटना के दिन आकाश बार काउंसिल चुनाव प्रचार के सिलसिले में वकीलों के साथ था. धनसार थाना पुलिस फिरौती मांगने वाले आरोपी और अपहृत आकाश सिन्हा की तलाश में जुटी हुई है. मामले की जांच तेजी से चल रही है.