राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता से कार्यपालक निदेशक (वित्त) जयदीप मुखर्जी, वरीय प्रबंधक (वित्त) सत्यकाम और भरत सिंह बोकारो थर्मल पहुंचे. यहां प्लांट के अन्दर सभाकक्ष में डीवीसी के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक किए एवं बोकारो थर्मल में बनने वाली 800 मेगावाट के नया प्लांट में वित्त से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में वरीय महाप्रबंधक ओएण्डएम मधुकर श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके बाद कार्यपालक निदेशक (वित्त) जयदीप मुखर्जी प्रशासनिक भवन में कामगार संघ प्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्याओं को सुने एवं जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिए. यहां डीवीसी के मान्यता प्राप्त यूनियन कामगार संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किए.
यहां कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव रूपायन मण्डल एवं अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी ने मुख्यालय कोलकाता से आए डीवीसी के कार्यपालक निदेशक (वित्त) जयदीप मुखर्जी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष कामगारों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि टीए बिल को लेकर उत्पन्न हुए समस्या का जल्द निदान करने की मांग किए. साथ ही बढ़ता हुआ बजट समस्या के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों का बिल सही समय में भुगतान नहीं हो रहा है जिसे ठीक करने का मांग किया गया. एलटीए बिल में भुगतान राशि में संशोधन निवारण न होने की समस्या के कारण बिन रुक जा रहा है, जिसे ठीक करने का मांग किया गया. कर्मचारी सेवा पुस्तिका में पुनरीक्षण को लेकर मानव संसाधन विभाग एवं लेखा विभाग के बीच आपसी सामंजस बनाने की मांग किया गया. बैठक में वरीय प्रबंधक वित सुशील कुमार के अलावे कामगार संघ के सचिव रूपायन मण्डल, अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष ताहिर राहुला, शुक्लेश प्रजापति, विकाश तिवारी,अजय चौधरी, सतेन्द्र मौर्या, बैजनाथ प्रसाद, सुब्रत प्रामाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे.