ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता सिमंत कुमार उरांव को प्रखंड का अनुसूचित जनजाति अनुसुचितजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सांसद प्रतिनिधी मनोनीत किया गया है. सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी और प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने अपने-अपने ऑफिस में लड्डू खिलाकर बधाई दिए. नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि को बधाई देते हुए कहा कि सांसद ने क्षेत्र की स्थिति व सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने वाले पार्टी के नेता को प्रतिनिधि बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है, जो सराहनीय है.
यह भी पढ़ें: भारत बंद का मनोहरपुर में दिखा मिला-जुला असर, लौह अयस्क का उत्खनन व परिवहन