झारखंड » गुमलाPosted at: मई 23, 2024 चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती गर्मी से नदियों का जलस्तर घटा, इंसानों के साथ जानवर भी परेशान
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में गर्मी की धमक के साथ ही धरती की प्यास बढ़ने लगी है. प्रखंड क्षेत्र की नदियों के साथ साथ छोटे-बड़े जलाशय, कुएं आदि ही सूखने लगे हैं. कहीं-कहीं अभी से ही चापाकल से पानी निकलना कम हो गया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. चैनपुर की लाईफ-लाईन माने जाने वाली शंख नदी, सफी नदी और कुंदय नदी का जलस्तर काफी घट चुका है. नदियों में पानी कम और बालु ज्यादा नजर आ रही है. जिससे जानवरों सहित पक्षियों को भी अपनी प्यास बुझाने में परेशानी हो रही है. वहीं गांव-गांव में नल जल योजना से लगे जलमिनार भी अभी से ही जबाब देने लगे हैं. दुरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण नदियों में गढ्ढे बनाकर पानी का जुगाड़ कर रहे है. पानी का लेयर कम होना इस बात का संकेत है कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में लोगों के बीच जल संकट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ सकती है.