प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हाथियों का समूह प्रखंड के जेरुवाड़ीह में तबाही मचाया है. तुलसी मांझी के घर के खिड़की को नष्ट किया, उसके खेत में लगे फसल को भी नष्ट किया. वहीं मालको मांझी के खेत में लगे फसल और मोहम्मद अंसारी के खेत में लगे तरबूज, बोदी, टमाटर समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया. स्थानीय मुखिया कांति देवी और पंसस राजेश यादव ने नष्ट फसल और घर के मुआवजे की मांग प्रखंड प्रशासन से किया है. लगातार तीसरी रात जंगली हाथियों के झुंड टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में हैं.
गोधिया, घुघलिया, अमनारी, जेरुवाड़ीह के बाद बुधवार को पाणिमाको आदिवासी टोला के जंगल से निकलकर धरमपुर की ओर आने की सूचना से ग्रामीण भयाक्रांत हैं. हाथियों के झुंड में लगभग 29 हाथी हैं, जिसमें उनके बच्चे भी शामिल हैं. वे जिस स्थान पर पहुंच जाते हैं वहां तबाही मचना स्वाभाविक है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण वन विभाग और डीसी से हाथियों से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है.