प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,भरनो के सभागार में विद्या भारती प्रांतीय योजना के अनुसार 18 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को संस्कृति-ज्ञान महा अभियान की शुरुआत की गई,इस महा अभियान के माध्यम से भारतीय संस्कृति और गौरवशाली परंपरा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य विद्या भारती कर रही है, इसी उद्देश्य से विद्यालय में महा अभियान को गति देते हुए इसकी शुरुआत की गई, जो आगामी 30 जुलाई 2025 तक चलेगा,इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय के नेतृत्व में विद्यालय के सभी आचार्य/आचार्या तथा भैया बहनों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प किया. इसमें संयुक्ता देवी, पूनम सारंगी, सिदेश्वर साहू,वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार शाही, संतोष तिवारी,लिविंग केरकेट्टा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.