प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण तिलैया डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार रात 9 बजे तिलैया डैम का फाटक खोला जाएगा. इसकी अधिकारिक जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दी. थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने प्रभावित क्षेत्र के सभी मुखिया और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने इलाके के ग्रामीणों को सतर्क करें और संभावित खतरे की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि समय रहते लोगों को अलर्ट करना आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके.
वहीं बरही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बड़ाकर नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को तुरंत ऊँचे स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए. प्रशासन की ओर से भी निगरानी की जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. डीएसपी अजीत कुमार बिमल ग्रामीणों को सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से नदी और डैम के किनारे न जाएं तथा बच्चों को भी जलाशय के आसपास जाने से रोकें. इस बीच डैम के आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताते चले कि तिलैया बस्ती, चंदा बीघा, बेला, नवाडीह, करगईयो, कोलहुआ, सुगसांख, बेहरो, उसहन, करायण, धराईडीह, तमई, बीघा, मूर्तिया, कांटी इससे प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश के कारण गिरा घर, पीड़ित ने की मुआवजे की मांग