विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन के अंकोरहा से सिगसिगी के बीच कई स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज समेत कई अन्य रेल स्टेशन पर रेल अवसंरचना का जायजा लिया गया.जपला स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर को पुराने स्टेशन से नए स्टेशन भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंकोरहा और नबीनगर में रनिंग रूम का निरीक्षण किया गया एवं वहां रेलकर्मियों से संवाद किया गया. साथ ही दोनों स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और रेल परिचालन की स्थिति का अवलोकन किया गया. जपला, मोहम्मदगंज और हैदर नगर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं सहित वहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे पुनर्विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया. इसके अलावा रेलवे ट्रैक की स्थिति तथा उस पर लगाए गए रेल संरक्षा में महत्वपूर्ण सिस्टम व उपकरणों का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा,एसआई कार्तिक बिंझा, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार सिंह समेत संबंधित रेल अधिकारी मौजूद रहे.