विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद में पूर्व की झारखण्ड के रघुवर सरकार द्वारा अनुमण्डल में खोले गए मॉडल डिग्री कॉलेज आज नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय की उदासीनता का दंश झेल रहा हैं, कॉलेज संचालन होने का एक वर्ष बीत गया, एक प्राचार्य का तबादला हो गया, दूसरे प्राचार्य व एक प्रोफेसर की नियुक्ति भी हो गयी. प्रथम सत्र 2024-2028 कुल 26 विद्यार्थी भी नामांकित हैं, इसके बाद भी कॉलेज में ना बिजली हैं ना सही ढंग से पानी, ना कोई सुरक्षा प्रहरी बस एक प्राचार्य व एक सहायक प्रोफेसर के बदौलत संचालित हो रहा हैं. सरकारी मॉडल कॉलेज यू कह सकते हैं कि 26 विद्यार्थियों का भविष्य कागज पर निर्माण हो रहा हैं. यह कोई पत्रिका की कहानी नही बल्कि हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअरी के झरहा में संचालित एनपीयू का मॉडल डिग्री कॉलेज की दर्दे दस्तान है. जो चीख-चीख कर अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में सुधार व सुविधाओं का वाट जोह रहा हैं. शुक्रवार को हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी गौरांग महतो एवं पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने कॉलेज का जायजा लिया और हर सम्भव कॉलेज की प्रगति में हाथ बंटाने का ढांढस बंधाया. इस दौरान एसडीएम ने बताया कि इससे पूर्व कई लोगों ने सूचना दिया था वर्तमान में भौतिक स्थिति का निरीक्षण करना है.उन्होंने आगे कहा कि यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सक्षम डिग्री व गुणवत्तापूर्ण ऊंच शिक्षा के उद्देश्य से पूर्वर्ती सरकार ने राज्य के कई अनुमण्डल क्षेत्रों मॉडल बिल्डिंग व बड़ी कैम्पस खोलवाया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने बच्चों को ऊंच डिग्री दिला सके, लेकिन अभी इसमें बहुत कार्य बाकी हैं.
वही प्रतिनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राम कुमार प्रसाद ने कॉलेज से सम्बंधित बिन्दुओ पर एसडीएम को जानकारी दिया, वही उन लोगो के द्वारा एसडीएम को अभी तक बिजली व शुद्ध पानी की व्यवस्था नही होनी की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में हमलोग का दम घुट रहा हैं. कम से कम बिजली व पानी मानव जीवन की सबसे प्रथमिकता जरूरत हैं, उससे भी हमलोग वंचित है. किसी तरह हमलोग कॉलेज को संचालित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में मात्र दो लोग जिसमे एक इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ चंदन कुमार सुमन है. कॉलेज के प्रथम स्तर 2024 से 2028 से पठन पाठन व्यवस्था शुरू की गई हैं जिसमें इतिहास विभाग में 17, राजनीतिक शास्त्र 2, भूगोल 2, जंतु विज्ञान 2, हिंदी 2 व इंग्लिश 1 कुल 26 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं. वही एसडीएम श्री महतो कहा कि यह कॉलेज हुसैनाबाद के धरोहर हैं जिसमे हजारों लोगों का सुनहरा भविष्य निर्धारण होना है हम अपने स्तर से उपायुक्त महोदय को अवगत कराते हुए हर सम्भव मदद करूंगा .उन्होंने प्राचार्य से स्थानीय मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग करने व जोड़ने पर बल दिया हैं जिससे उत्तरोत्तर व्यवस्था की विकास हो सके साथ ही साथ नए सत्र 2025-2029 में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन दाखिल हो सके. मौके पर मुखिया सरिता देवी, बिमलेश पासवान आदि कई लोग उपस्थित थे.