न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने पलामू प्रमंडलीय उद्योग विभाग में जाकर इस बात की जानकारी ली कि अब तक जीएम पद पदस्थापना क्यों नही हुई है. ऐसे में उन्होंने कहा, "बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. इसके कारण आम जनमानस पर काफी असर पड़ रहा है. जन कल्याणकारी योजना अभी बाधित है. झारखंड सरकार के इस रवैया से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें कर्मचारी भी भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं. कई महीने से उनका वेतन रुका हुआ है. प्रधानमंत्री पीएमईजीपी और लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग जैसी बड़ी योजना अभी भी बाधित है. " मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पाठक ने यह भी कहा. "जीएम पद पर झारखंड सरकार जल्द से जल्द पदस्थापित करें अन्यथा पूरे पलामू में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है और लोग फिर सड़क पर उतर जाएंगे. मौके पर है मलिक शुक्ला, भारत कुमार द्विवेदी, राहुल कुमार, वारिस आलम मौजूद थे.
ये भी पढ़े: कुछ नहीं Bro बस बंदी नहीं बोल दिया गर्मी लग रही हैं! युवक ने देसी जुगाड़ से बनाया पंखा, दूर-दूर तक जाएगी इसकी हवा