संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: मेदिनीनगर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को दुबियाखांड टोल प्लाजा के पास चालकों और मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया. यह प्रदर्शन केंद्रीय मजदूर संगठनों और कर्मचारी संघों के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर अरदमा पलामू कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था. प्रदर्शनकारी मजदूर विरोधी लेबर कोड्स रद्द करने, ठेका प्रथा व निजीकरण बंद करने और अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने की मांग कर रहे थे.
विभिन्न यूनियनों का समर्थन और प्रमुख मांगें
इस हड़ताल को इंटक, एटक, सीटू, एक्टू सहित कई संगठित और असंगठित मजदूर यूनियनों का समर्थन मिला. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर वाहन खड़े कर दिए, जिससे यातायात बाधित हो गया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा, समझाइश के बाद खुला जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता और सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का आग्रह किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चालकों ने सड़क से अवरोध हटा लिया और यातायात सामान्य हो सका.
चालकों में आक्रोश, आगे आंदोलन की चेतावनी
चालकों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है. उन्होंने सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. इस दौरान मौके पर एएसआई नबी रसुल अंसारी, एएसआई पंकज तिवारी, एएसआई सुधीर कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.