अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
सोनाहातु/डेस्क : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को एकदिवसीय आम हड़ताल का आयोजन किया गया. यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न क्षेत्रीय फेडरेशनों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में की गई. सोनाहातु बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से धरना दिया. संघ की ओर से पहले ही मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र भेजकर सूचना दी गई थी कि राज्यभर के सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालयों पर धरना होगा और इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला.
धरना स्थल पर उपस्थित सेविकाओं और सहायिकाओं ने बताया कि वे अपने हक और सम्मान के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठा रही हैं. प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मानदेय वृद्धि, सेवा शर्तों में सुधार, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसी लंबित मांगों को शामिल किया गया. संघ का आरोप है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें इन मांगों को पूरा नहीं कर रही हैं. सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने के बावजूद आंगनबाड़ी कर्मियों को सम्मानजनक और सुविधा नहीं मिल रही, जिससे उनमें भारी नाराजगी है.