झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2025 21 साल का उत्सव कुमार देवघर में हमले में आंख गंवा बैठा, मंत्री इरफान अंसारी ने लिया संज्ञान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 21 साल का उत्सव कुमार देवघर में हमले में आंख गंवा बैठा. सोशल मीडिया पर इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को टैग कर एक पोस्ट किया गया.
जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संज्ञान लेते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस तरह की बर्बर घटना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैंने देवघर के आरक्षी अधीक्षक से बात की है — दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. कानून अपना काम करेगा और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा.