झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2025 घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्या

पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया जनता दरबार में आए समस्याओं का अवकलन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन आकर्षित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सबसे ज्यादा जमीन संबंधित मामला छाया रहा. ग्रामीणों का समस्या सुनकर समाधान करने का भरोसा दिया के डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले के शीघ्र जांच कर पारदर्शी नए संगत अवतरित समाधान सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे शासन की प्रतिष्ठा एवं उत्तरदायित्व को मजबूती मिलती है वही डीसी के निर्देशानुसार हर मंगलवार को आंचल दिवस मनाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को ऑनलाइन रसीद में त्रुटि एवं जमीन से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं रुको पंचायत सहायक बिदेश कुमारी को दाखिल खारिज का कागजात मिलने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगभग कितने महीने से दौड़ने के बाद जनता दरबार के द्वारा आज मुझे अपने जमीन संबंधित कागजात डीसी मैडम के माध्यम से मिला.
यह भी पढ़ें: जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिप बोर्ड की बैठक संपन्न, लिये गये कई निर्णय